एस०आर० ग्रूप ऑफ इन्स्टिट्यूशन मे मल्टीनेशनल कंपनी ने कॅंपस ड्राइव में सिविल इंजिनियरिंग एवम् प्रबंधन के छात्रो का चयन किया


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा  
लखनऊ 22 फरवरी। बक्शी तलब स्थित एस०आर० ग्रूप ऑफ इन्स्टिट्यूशन मे आज मल्टीनेशनल कंपनी स्क्वेर यार्ड प्राइवेट लिमिटेड ने कॅंपस ड्राइव करके बी टेक के सिविल इंजिनियरिंग एवम् प्रबंधन के छात्रो का चयन किया, जिसमे कंपनी के एच आर कुंवर प्रताप एवम् राजीव गुप्ता ( एच आर हेड) ने चरण बद्ध तरीके से ऑनलाइन परीक्षा लेखाकर उनका ग्रूप डिस्कशन कर उनकी मानसिक वा बौधिक क्षमता का आंकलन किया. जिसमे प्रबंधन करने वाले 6 छात्रो को (ऋषभ कुमार,शिवांगनी, सोनाल पाठक,रागनी कुमारी,आकाश पांडेय  सविता यादव) चयन किया ओर उन्हे ४.६६लाख वार्षिक का वेतनमान पर चयन किया। सिविल इंजीनियरिंग से 3 छात्रों को(अमान असद,रूबी वर्मा, अंकित कुमार मित्र)  भी चयन 4.66 लाख वार्षिक वेतनमान पर हुआ। इन सभी छात्रों को स्क्वायर यार्ड में बुसिनेस एग्जीक्यूटिव के तौर पर चयनित किया गए जिन्हें आने वाले फाइनल एग्जाम के बाद जुलाई में जोइनिंग कराया जाएगा। दूसरे इंजीनियरिंग से आये हुए 3 छात्रो  का भी सेलेक्शन हुए । 
संस्थान के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने कहा कि हमारे लिए सभी छात्र बराबर है सभी को नौकरी के लिए 3 मौके अवश्य दिया जायेगा जिससे वे अपनी पसंद की नौकरी कर सके। सफलता प्राप्त करना और सफल बने रहना निरंतर प्रयास चाहता है तो मेहनत की आदत डालिऐ।सभी अतिथियों को स्म्रति चिन्ह देकर सम्मानित किया।